BikanerReligiousSociety

दिल्ली से आए मेवों व पुष्पों से सजा श्याम मंदिर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

बीकानेर। जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीकानेर स्थित श्री श्याम मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर को विशेष रूप से दिल्ली से मंगवाए गए मेवों एवं पुष्पों से सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

प्रन्यास अध्यक्ष के.के. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि इस विशेष श्रृंगार को मुख्य पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक राकेश सोनी द्वारा प्रस्तुत ताली संकीर्तन ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजनों की मधुर लहरियों पर भक्तगण झूम उठे और मंदिर परिसर “श्याम नाम” के जयकारों से गूंज उठा।

भव्य आयोजन की व्यवस्था प्रन्यासी ब्रज मोहन जिंदल एवं पुखराज सोनी के नेतृत्व में की गई। वहीं, अमित गोरावा, बलविंदर चुग, कुलदीप चौधरी, संजय चौधरी एवं हिमांशु गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया।

सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था और देर रात तक हजारों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। दिल्ली से आए पुष्पों और मेवों से सजाए गए श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं को खीर, फल एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे ग्रहण कर भक्त आनंदित होते रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रन्यास पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों एवं भक्तों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *