बीकानेर के लेंस से दिखी कला – एपी3आई ने चुने बेस्ट फोटोज़ और रील्स
एपी3आई ने घोषित किए फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के परिणाम


बीकानेर। एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ़ इंडिया (एपी3आई) बीकानेर ने अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न फोटोग्राफी एवं रील प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। संस्था ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह वर्ष के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
रक्षाबंधन प्रतियोगिता
फोटो श्रेणी: रेखा पारीक प्रथम, धीरज कुमार सोनी द्वितीय, धीरज व्यास तृतीय।
रील श्रेणी: इप्शिता अरोड़ा प्रथम, सुरेश सोलंकी द्वितीय, हेमलता झांब तृतीय।
कृष्ण जन्माष्टमी प्रतियोगिता
फोटो श्रेणी: नारायण मिश्रा प्रथम, अशोक बोहरा द्वितीय, दीप युक्तिका तृतीय।
रील श्रेणी: कामाक्षी बोहरा प्रथम, सरिता पारीक द्वितीय, दिव्या शेखावत तृतीय।
फोकस ऑफ बीकानेर ब्यूटी
फोटो श्रेणी: जगदीश सैनी प्रथम, विनोद सोनी द्वितीय, आरती गहलोत तृतीय।
रील श्रेणी: प्रदीप डांग प्रथम, संगीता सेठी द्वितीय, नवीन तृतीय।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को आगामी रजत जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा।