श्याम मारू बने जार के प्रदेश अध्यक्ष, प्रमोद आचार्य को सौंपी बीकानेर जिला संयोजक की जिम्मेदारी
बीकानेर। बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। जयपुर में रविवार को आयोजित चुनाव में प्रदेशभर से आए पत्रकारों व संयोजकों ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति जताई। इसी बैठक में जयपुर के श्रीलाल जोशी को जार का प्रदेश महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।


श्याम मारू का बीकानेर आगमन पर सदर थाने के पास स्थित मीडिया हाउस में माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी, प्रसार के प्रदेशाध्यक्ष एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा, पूर्व महासचिव विक्रम जागरवाल, जार के सम्भाग अध्यक्ष नीरज जोशी समेत वक्ताओं ने मारू को पत्रकार हितों के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
जार के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी भवानी जोशी ने बताया कि जयपुर के सिन्धी कैंप रोड स्थित होटल गन्धर्व-ए ग्रीन होटल में यह चुनाव सम्पन्न हुआ। इसके बाद स्वागत समारोह में पत्रकारों ने पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर मारू का अभिनंदन किया।
प्रमोद आचार्य को बीकानेर जिला संयोजक की जिम्मेदारी
श्याम मारू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बीकानेर जिला संयोजक का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य को सौंपा गया है। वे जिले में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाएंगे। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी जोशी की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई। स्वागत अवसर पर पत्रकारों ने माल्यार्पण कर आचार्य का अभिनंदन किया।
स्वागत करने वालों में रहे
विक्रम जागरवाल, मुजीबुर्रहमान, रोशन बाफना, रमेश बिस्सा, मोहम्मद अली पठान, जय नारायण बिस्सा, पवन भोजक, कुशाल सिंह मेड़तिया, नरेश मारू, धीरज जोशी, प्रमोद आचार्य, अनिल रावत, जितेंद्र व्यास, नीरज जोशी, आनंद आचार्य, दिनेश गुप्ता, रमजान मुगल, कोशलेस गोस्वामी, महेंद्र सिंह शेखावत, शिव भादाणी, आर.सी. सिरोही, श्रवण रामावत सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।