BikanerSociety

बीकानेर में यात्री सेवा समिति की आम सभा : सड़क–रेल–हवाई सेवाओं के सुधार पर जोर

बीकानेर। यात्री सेवा समिति की आम सभा की बैठक आंबेडकर सर्किल स्थित डॉ. एस.एन. हर्ष के निवास में आयोजित हुई। बैठक में शहर की सड़क, रेल और हवाई सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

समिति अध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि समिति नागरिकों को बस, रेल व हवाई सेवाओं की सुविधा दिलाने तथा उनमें सुधार लाने हेतु लगातार संबंधित विभागों से संपर्क कर रही है। उन्होंने बीकानेर से लंबी दूरी की गाड़ियों को जोड़ने के प्रयासों पर जोर दिया और रेलवे प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट की अनियमित कार्यप्रणाली की समस्या उठाई।

स्वागत उद्बोधन में डॉ. एस.एन. हर्ष ने टूटी सड़कों, अव्यवस्थित यातायात और सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया। समिति के अनंतवीर जैन ने रेल फाटक, वॉशिंग लाइन विस्तार और अंडरब्रिज कार्यों पर जानकारी दी। कार्यकारिणी सदस्य सुशील बंसल ने हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता जताई ताकि छात्रों और यात्रियों को देश–विदेश में आवागमन की सुविधा मिल सके।

चोरूलाल सुथार ने बीकानेर जंक्शन का नाम महाराजा गंगासिंह जंक्शन रखने का सुझाव दिया, वहीं दिनेश मित्तल ने लालगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म 2 और 3 को चौड़ा–लंबा करने तथा प्लेटफार्म 1 से 2 और 3 तक लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव रखा। समिति के शिवनाम सिंह व राजेंद्र गर्ग ने बीकानेर से अलीगढ़ तक सीधी रेल सेवा की मांग की।

कमलकांत सोनी व रजिया सुल्ताना ने वंदे भारत ट्रेन की स्वीकृति और हवाई सेवा विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. फारूक चौहान ने बीकानेर से अजमेर और उदयपुर के लिए सीधी रेल सेवाएं शुरू करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। सर्वसम्मति से डॉ. मोहम्मद फारूक चौहान को महासचिव, दिनेश मित्तल को सह–सचिव, इंदिरा मिश्रा को कोषाध्यक्ष, डॉ. बसंती हर्ष को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, चोरूलाल सुथार को प्रचार प्रसार मंत्री और सुशील बंसल को संरक्षक मनोनीत किया गया। वहीं के.के. सोनी, राजेंद्र कुमार गर्ग और भंवरलाल चांडक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

जानकी नारायण श्रीमाली, डॉ. एस.एन. हर्ष, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अजीतमल खजांची, अनंतवीर जैन, शिवनाम सिंह, शक्तिनंदन भनोत, ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, रजिया सुल्ताना, मोहनलाल मारू, मेघनाथ सिंघल, भंवरलाल तंवर व विनोद गोयल के पद यथावत रखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *