इन्वेस्टमेंट समिट 2025 – प्रस्ताव जमा प्रक्रिया पूर्ण, 1 सितम्बर से होगी शॉर्टलिस्टिंग
बीकानेर। वीएम फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एलएलसी एवं सहयोगी भागीदारों द्वारा आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट 2025 को विभिन्न क्षेत्रों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। प्रस्ताव जमा करने की प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है और समिट अगले चरण – शॉर्टलिस्टिंग, प्रेज़ेंटेशन एवं अंतिम चयन – में प्रवेश कर रहा है।



अब तक प्राप्त प्रस्ताव:
सोलर फार्म परियोजनाएँ – 93 मेगावाट
कॉलोनाइजेशन एवं रियल एस्टेट – 9
स्टार्ट-अप – 28
फिल्म फाइनेंस – 17
माइनिंग एवं मिनरल्स – 3
होटल एवं हॉस्पिटैलिटी – 6
सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री – 3
यूनिवर्सिटी एवं शिक्षा क्षेत्र – 2
यह विविधता स्पष्ट करती है कि राजस्थान ऊर्जा, आधारभूत ढाँचे, तकनीक, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।
समिट कार्यक्रम:
1 सितम्बर 2025 – प्रस्तावों की शॉर्टलिस्टिंग एवं ऑनलाइन प्रेज़ेंटेशन
5 सितम्बर 2025 – समिट स्थल पर अंतिम चयन
8 सितम्बर 2025 – एमओयू (MoU) हस्ताक्षर समारोह
कोर टीम सदस्य सुशील सैनी ने कहा कि “प्रस्तावों की संख्या और विविधता अत्यंत उत्साहजनक है। रियल एस्टेट और सोलर एनर्जी के साथ-साथ फिल्म फाइनेंस, सॉफ्टवेयर और शिक्षा क्षेत्र से भी मजबूत रुचि देखने को मिली है। यह राजस्थान की निवेश क्षमता को साबित करता है।”
कोर टीम सदस्य नितेश राठी ने बताया कि “इन्वेस्टमेंट समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विचार वास्तविक सौदों में बदलेंगे। हमें विश्वास है कि चुने गए प्रस्ताव राजस्थान की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएँगे।”
मीडिया आयोजक अनिल सोनी ने कहा कि “समिट को कुछ अत्यंत अनूठे और महत्वाकांक्षी प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें गोल्ड माइनिंग और यूनिवर्सिटी स्थापना भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि निवेशक राजस्थान को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हम पारदर्शी मूल्यांकन और सहज निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।”
इस प्रकार, इन्वेस्टमेंट समिट 2025 अब अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है और चुने गए प्रस्ताव राजस्थान के विकास में नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे।