बीकानेर में कोरोना से एक की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 126 तक पहुंची
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के संक्रमण के चलते शनिवार को एक ओर जने की मौत हो गई। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 126 तक पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार कल सुनारों की गुवाड़ में आने वाले 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित की दोपहर में पीबीएम में मौत हो गई है। इसकी मौत के साथ ही बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि एक नागौर की गर्भवती महिला की भी बीकानेर में ही मौत हुई।