BikanerBusiness

पावर कनेक्ट मीट में मेगा सोलर एक्सपो “Power Connect – 2025” की घोषणा, कंपनियों को किया सम्मानित

बीकानेर। नमस्ते भारत एवं सोलर संगठन भारत के संयुक्त तत्वावधान में पार्क पैराडाइज़, बीकानेर में पावर कनेक्ट मीट एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाले मेगा सोलर एक्सपो Power Connect – 2025 की आधिकारिक घोषणा की गई तथा लोगो का भव्य विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में ड्युक एनर्जी के दीपक अरोड़ा ने सबसे छोटे इन्वर्टर का प्रदर्शन किया, जिसे खूब सराहना मिली। आरईसी जयपुर के चीफ प्रोग्राम मैनेजर प्रमोद कुमार सोनी ने प्रस्तुति के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पैनल डिस्कशन में राजस्थान में बढ़ते सोलर विकास, सस्टेनेबिलिटी, पर्यावरण संरक्षण, सौर क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसर, युवाओं का कौशल विकास, बैंक लोन प्रक्रिया और सोलर समाधान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

सौर ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें बुल पावर, ड्यूक एनर्जी, इंडिया सोलर, डायमंड सोलर, अर्का ग्रीन एनर्जी, विवान एंटरप्राइजेज, ईको टेक, कासलिवाल ट्रेडिंग, सनप्लस सोलर, मेक एनर्जी सॉल्यूशन्स, रयान नेटवर्क, अथर्व सोलर, हिमार्डी, एट्रिका पावर, सोलर वन, इक़रा ट्रेडिंग, सनशाइन सोलर पावर एवं सोलांस एनर्जी शामिल रहीं।

सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंधाना ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है। उपाध्यक्ष शरद आचार्य ने कहा कि “बीकानेर ग्लोबल हब बनता जा रहा है, इसलिए मेगा सोलर एक्सपो के लिए बीकानेर को चुना गया है।” वहीं नमस्ते भारत की निदेशक असमा नाज ने बताया कि इस मेगा सोलर एक्सपो में देश-विदेश की लगभग 200 कंपनियाँ भाग लेंगी, जिससे राजस्थान में सौर क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीना एवं विशिष्ट अतिथि ड्यूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा रहे। इसके अतिरिक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण के उपयुक्त कुणाल राहड़, एडीएम सिटी रमेश देव, सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिधाना, पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम राजेंद्र मोहन, एसबीआई के एजीएम सुजीत कुमार सुमन, भाजपा राजस्थान के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष (देहात) बिश्ना राम सिहाग, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीपचंद सहारण सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *