BikanerEducation

एनएनआरएसवी विद्यालय में विज्ञान विशेषज्ञ व्याख्यान, विद्यार्थियों ने सीखी आवर्त सारणी और देखी ‘कार्बन स्नेक’ का प्रयोग

बीकानेर। मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विज्ञान विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन हुआ। यह व्याख्यान डॉ. विजयश्री गुप्ता ने लिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान की रोचक जानकारियाँ प्रदान कीं।

डॉ. गुप्ता ने आवर्त सारणी को स्मरक (Mnemonic) के माध्यम से सरल और मनोरंजक ढंग से समझाया। साथ ही रसायनों के प्रयोग द्वारा “कार्बन स्नेक” का आकर्षक प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को चकित कर दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को शहद का कभी खराब न होना, आँसुओं के प्रकार, पारे का भार, तथा “माचिस की तीली” और “माचिस के डिब्बे” में अंतर जैसी कई रोचक जानकारियाँ भी दीं।

व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने प्रयोगों में सक्रिय भागीदारी कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक से परे रचनात्मक सोच की ओर प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन निधि तनेजा ने किया तथा अंत में विद्यालय की ओर से प्रभारी रमेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए इस व्याख्यान को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *