BikanerBusiness

बीकानेर में बिरला ओपस पेंट गैलरी का भव्य शुभारंभ

नवहाल होम सॉल्यूशंस 

बीकानेर। शहर के लोगों को अब रंगों और क्रिएटिविटी की नई दुनिया से रूबरू होने का मौका मिलेगा। नवहाल होम सॉल्यूशंस की ओर से बिरला ओपस पेंट गैलरी का भव्य शुभारंभ गुरुवार को रोड नंबर 5, रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष मित्तल, बालकिशन परिहार (जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती), राजेश गोयल (बीकानेर जिला अध्यक्ष लघु उद्योग भारती) और प्रशांत कंसल (बीछवाल अध्यक्ष) मौजूद रहे।

बिरला पेंट्स से मुरलीधर (RSM), ज़ीशान (ASM), नाथू सिंह (TSM), गगन (TSM–वुड डिविजन), प्रदीप राणावत (ASM–फ्रेंचाइज़) ने भाग लिया। वहीं धीरज झाम्ब, आर्किटेक्ट प्रमा शर्मा, आर्किटेक्ट प्रणव शर्मा और आर्किटेक्ट पवन यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रकाश नवहाल ने बताया कि गैलरी में ग्राहकों को सपनों के घर और दफ्तरों के लिए पेंट्स की विस्तृत रेंज, रंगों की विविधता और सजावटी समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं आशुतोष नवहाल ने कहा कि यहां ग्राहकों को इकोनॉमी से लेकर सुपर लग्ज़री प्रोडक्ट्स तक सभी विकल्प उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि सुपर लग्ज़री सीरीज16 साल की वारंटी के साथ है । साथ ही स्टोर में एक साल की एश्योरेंस सर्विस भी उपलब्ध है, जिसके तहत शिकायत आने पर एक साल के भीतर लेबर सहित कलर रिप्लेसमेंट कराया जाएगा।

स्टोर में आकर्षक वॉलपेपर डिज़ाइन्स और लाइव कलर बनाने की सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

शुभारंभ अवसर पर मौजूद अतिथियों ने गैलरी का अवलोकन किया और कहा कि यह पहल बीकानेर के होम डेकोर सेक्टर को नई दिशा देगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *