Bikaner

सीएम शर्मा ने बीकानेर जनप्रतिनिधियों संग किया संवाद, कहा– जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ही राजस्थान को बनाएगी विकसित

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर बीकानेर संसदीय क्षेत्र के सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों संग संवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और प्रयास ही निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, अनूपगढ़ की पूर्व विधायक संतोष बावरी, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ शामिल रहे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी है जब अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक सुविधाएं पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे जनता से सीधे जुड़े, उनकी समस्याओं को सुनें और समाधान की दिशा में ठोस पहल करें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। जोशी ने सांसद-विधायकों और संगठन के बीच समन्वय के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी बैठकें हर महीने होनी चाहिए।

देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में विकसित राजस्थान के संकल्प, जन आकांक्षाओं की पूर्ति और केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की बजट घोषणाओं के 97 प्रतिशत कार्य धरातल पर पूरे हो चुके हैं और अब संगठन की जिम्मेदारी है कि योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *