राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, बीकानेर सहित कई जिलों में चेतावनी
बीकानेर, 26 अगस्त। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि अगले 2 से 3 दिनों तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


मौसम विभाग ने जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूर्वानुमान के अनुसार बीकानेर में 26 से 30 अगस्त के बीच करीब 58 एमएम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम की अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है।