बीकानेर रेंज में पुलिस की “ए श्रेणी” नाकाबंदी, भारी मात्रा में नशा, शराब जब्त — कई गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बीकानेर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशन में 22 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक “ए श्रेणी” की नाकाबंदी करवाई गई। बीकानेर रेंज के सभी जिलों में कुल 80 नाकाबंदी प्वाइंट्स पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुस्तैदी से कार्रवाई की।




नाकाबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और अवैध शराब बरामद हुई। जिला श्रीगंगानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर 43.700 किग्रा डोडा पोस्त और 1.042 किग्रा अफीम जब्त की गई। वहीं जिला चूरू में 3 प्रकरण दर्ज कर 43.735 किग्रा डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम जब्त हुई।
आबकारी अधिनियम के तहत जिला बीकानेर में 1 प्रकरण दर्ज कर 270 लीटर अवैध अग्रेजी शराब जब्त की गई। चूरू जिले में 10,000 लीटर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और 8.640 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
इसके अतिरिक्त, जिला बीकानेर में 170 बीएनएस के तहत 4 व्यक्तियों, श्रीगंगानगर में 3 तथा चूरू में 1 व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं आर्म्स, आबकारी, एनडीपीएस एवं अन्य विशेष अधिनियमों के तहत श्रीगंगानगर में 3 और चूरू जिले में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस सघन नाकाबंदी से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है।