हरि ओम नमः शिवाय एवं बाबो भली करे सेवा समिति का जत्था रवाना
बीकानेर। रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए बीकानेर से जत्थों की रवानगी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में हरि ओम नमः शिवाय एवं बाबो भली करे सेवा समिति का जत्था आज बीकानेर से रवाना हुआ। समिति द्वारा बीकानेर से 87 किलोमीटर दूर माइल स्टोन पर सेवा शिविर लगाया जाएगा।


समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रेम मिष्ठान भंडार के संचालक प्रेम अग्रवाल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से लगातार यह सेवा लगाई जा रही है। नोखड़ा गांव से तीन किलोमीटर पहले माइल स्टोन पर लगने वाले शिविर में पैदल यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन, शीतल पेयजल, चाय-कॉफी और मेडिकल सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। शिविर का शुभारंभ गुरुवार से होगा और यह हरि इच्छा तक जारी रहेगा।
वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज और हरिकिशन ने बताया कि आज सुबह ट्रकों और अन्य वाहनों को किसमीदेशर से रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रेम अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामदेव बाबा के जयकारे लगाए।
समिति का दूसरा जत्था अगूणा चौक, रोशनी घर के पीछे से रवाना हुआ। इसे दाता श्री रामेश्वरानंद महाराज एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने रवाना किया। बाबा रामदेव का सचेतन स्वरूप, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी की गूंज के बीच आगे-आगे चल रहा था और भक्त रूणिचा धाम के जयकारों के साथ पीछे-पीछे बढ़ते रहे। लाइन पुलिस चौराहे पर सेवादारों का स्वागत किया गया।
सेवादारों में प्रमेंद्र अग्रवाल बाबू भाई, करणी सिंह भाटी, हरिकिशन भाटी, चेतन तंवर, रामचंद्र गहलोत्रा, मनोज गहलोत, श्याम गहलोत, प्रकाश गहलोत, अमित सोलंकी, रोहित हैप्पी भाई, शिवजी गहलोत, छगन सेवग, सुशील कुमार, विवेक दावड़ा, प्रेम सांखला, घनश्याम गहलोत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।