AstrologyExclusiveHealth

एपेक्स हॉस्पिटल में बीकानेर के मरीजों को मिलेगी गैस्ट्रो व न्यूरो बीमारियों की एडवांस सुविधाएं

बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल, रानी बाजार द्वारा गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. श्रेयांश जैन और न्यूरोसर्जन डॉ. नीलेश नामा ने पत्रकारों से बातचीत की।

डॉ. श्रेयांश जैन ने गैस्ट्रोलॉजी से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और उपचार पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ी और छोटी आंत की बीमारियाँ, लीवर संबंधी रोग, एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी तथा कैप्सूल एंडोस्कोपी जैसी एडवांस तकनीकों से मरीजों का सफल इलाज किया जा रहा है। विशेष रूप से कैप्सूल एंडोस्कोपी छोटी आंत की बीमारियों की जांच और इलाज में अत्यधिक प्रभावशाली है। डॉ जैन ने पेट में गैस बनने के कारणों एवं उपचार से भी अवगत कराया ।

वहीं, डॉ. नीलेश नामा ने न्यूरो संबंधी बीमारियों के आधुनिक इलाज पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) ऑपरेशन, स्लिप डिस्क, नस दबने की समस्या, सिर की चोट (हेड इंजरी), मिर्गी (Epilepsy), न्यूरोट्रॉमा और अन्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स का उन्नत स्तर पर इलाज उपलब्ध है। डॉ नीलेश ने नींद से जुड़ी समस्याओं और बचाव को लेकर स्वस्थ्य दिनचर्या और हेल्दी डाइट की पालना करने की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के क्लस्टर हेड शौकत अली, यूनिट हेड मनदीप मकवाना, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गुरजीत कौर, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड मोहित दीक्षित तथा मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *