BikanerEducation

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 14 सितंबर

बीकानेर, 20 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की है।

संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से एसजेएमएस एसएमएस एप पर 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स व सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी हेतु समान अवसर उपलब्ध कराना है। इस वर्ष 2025-26 के लिए 30 हजार सीटों पर वरीयतानुसार प्रवेश दिए जाएंगे। अभ्यर्थी सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।

इन परीक्षाओं की तैयारी होगी शामिल
योजना के तहत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, आरएएस, सब इंस्पेक्टर, रीट, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, कांस्टेबल, बैंकिंग/बीमा परीक्षाएं, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाएं, एसएससी, सीडीएस, इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं, क्लेट, सीए, सीएस, सीयूइटी आदि की तैयारी करवाई जाएगी।

पात्रता मानदंड

अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य तथा राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

यदि अभ्यर्थी के माता-पिता राजस्थान सरकार में कार्मिक हैं तो उनका पे मैट्रिक्स लेवल-11 तक हो, वहीं केंद्र सरकार में कार्मिक होने पर पे लेवल-6 तक होना आवश्यक है।

अभ्यर्थी ने पूर्व में अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ नहीं लिया हो।

नियमित राजकीय कार्मिक अभ्यर्थी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के लिए जनाधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के साथ 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाएं राज ई-वॉल्ट/डिजी लॉकर में अपलोड एवं अद्यतन करना अनिवार्य है।

संयुक्त निदेशक पंवार ने बताया कि योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *