रामदेवरा पदयात्रियों के लिए 21 अगस्त से बंद मुठ्ठी सेवा का पड़ाव
बीकानेर, 20 अगस्त। बंद मुठ्ठी सेवा समिति रानी बाजार, बीकानेर की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। समिति का जत्था 21 अगस्त सुबह 8 बजे रानी बाजार स्थित कार्यालय से सेवा सामग्री, ट्रकों एवं पानी के टैंकरों सहित प्रस्थान करेगा।


अध्यक्ष राकेश बत्रा ने बताया कि समिति अपने सेवा कार्य के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस अवसर पर बीकानेर से 103 किलोमीटर दूर खीदरत से आगे पड़ाव लगाया जाएगा। यहाँ रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध देशी घी का भोजन, चाय, नाश्ता, छाछ, आइसक्रीम एवं अन्य प्रसाद वितरित किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए समिति द्वारा मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिनमें फास्टेड, एक्यूप्रेशर, एलोपैथिक दवाइयां एवं मलहम-पट्टी की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों को अपने घर से संपर्क बनाए रखने के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी। समिति की यह सेवा 21 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक निरंतर जारी रहेगी।