बेटे की दीर्घायु के लिए माताओं ने की गाय-बछड़े की पूजा
बीकानेर, 20 अगस्त। शहर के भीतरी परकोटे की गलियों और मोहल्लों में आज बछबारस पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माताओं ने अपने पुत्र की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार इस दिन गेहूं का परहेज़ कर महिलाएं बाजरी व मोठ की बासी रोटी तथा भैंस के दूध-दही का सेवन करती हैं।


बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सुबह से ही एम.एम. स्कूल के पास स्थित व्यास डेयरी में महिलाओं की लंबी कतारें पूजा के लिए लगी रही। हर माँ की मनोकामना यही रही कि उसका बेटा सदा स्वस्थ रहे और बब्बर शेर की तरह बलशाली बने।