शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने वरिष्ठता व पदोन्नति में देरी पर जताया आक्रोश, हितकारी निधि की जांच की मांग
बीकानेर, 19 अगस्त। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के स्टाफ ऑफिसर से मुलाकात कर दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।


प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित, बल्वेश चांवरिया एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी शामिल रहे।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पहला ज्ञापन 1986 के कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता 2-2-90 से निर्धारित कर पदोन्नति देने से संबंधित था। इस मामले में विभाग द्वारा अनावश्यक देरी किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना सुनिश्चित करने तथा वरिष्ठ कार्मिकों को छोड़कर कनिष्ठों को पदोन्नति देने में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।
दूसरे ज्ञापन में हितकारी निधि की राशि को राष्ट्रीय बैंक में रखने की बजाय निजी बैंक में जमा कराने के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। संघ ने इस ज्ञापन की प्रतियां उच्च स्तरों पर भी प्रेषित की हैं।