BikanerEducation

ईसीबी अशैक्षणिक कार्मिकों ने दी चेतावनी, वेतनवृद्धि नहीं मिली तो होगा उग्र आंदोलन

बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) में वर्ष 1999 से श्रम आपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों का शोषण लगातार जारी है। वर्ष 2013 में महाविद्यालय की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) द्वारा प्रतिवर्ष 05 प्रतिशत वेतनवृद्धि का निर्णय स्वीकृत होने के बावजूद प्रशासन की मिलीभगत से आज तक यह लागू नहीं किया गया।

कार्मिकों ने बताया कि नई प्रवेश प्रक्रिया के चलते वे अब तक अहिंसात्मक रूप से अपनी मांग रखते रहे ताकि संस्थान की छवि धूमिल न हो। लेकिन प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है और उल्टे कुछ कार्मिकों को धमकाकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है।

इस रवैये के खिलाफ मंगलवार को सभी कार्मिक महाविद्यालय पार्क में एकत्र हुए और प्राचार्य से सामूहिक मुलाकात की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आज शाम तक वेतनवृद्धि संबंधी निर्णय नहीं लिया गया तो कल से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर कर्मचारी अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक सहित सुरेन्द्र जाखड़, अमित सिंह, अश्वनी पांडिया, रामस्वरूप, नरेन्द्र व्यास, हरिश ओझा, ओमप्रकाश, बादू देवी, मनीषा शर्मा, मोहन पुरोहित, परमेंद्र, मनोज व्यास, रामकिशन, मदन हर्ष, शिव शंकर आदि कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *