करणी औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती ने गोद लिया पार्क, 200 पौधों का किया रोपण
बीकानेर। लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक पार्क को गोद लेकर उसमें विभिन्न प्रकार के 200 पौधों का पौधारोपण किया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं अधिकारियों ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत अध्यक्ष बालकिशन परिहार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कंसल, सीजीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर भूपेंद्र छिपा, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, सीनियर डीजीएम लॉ रूपचंद सोनगरा, सहायक प्रबंधक मोहित, पॉल्यूशन बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक रामकुमार मीणा, बीबीकेईएसएल टीम प्रबंधक तपन सामंता, गोस्वामी, AEN DV असत व AEN DVI बिश्नोई, करणी औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, लघु उद्योग भारती संरक्षक सुभाष मित्तल और उमा शंकर माथुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


अतिथियों ने पार्क में पौधे लगाकर इस पहल की सराहना की और भविष्य में विभागीय स्तर पर किसी भी समस्या के निवारण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। लघु उद्योग भारती बीकानेर के मुख्य इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं सचिव राकेश जाजू ने सभी का स्वागत किया ।

लघु उद्योग भारती बीकानेर परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से करणी औद्योगिक क्षेत्र इकाई अध्यक्ष विनोद धानुका के अथक प्रयासों और मेहनत से यह आयोजन संभव हो पाया। वहीं नरेश अग्रवाल, राकेश शर्मा और उनकी टीम ने भी तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने हरे-भरे औद्योगिक क्षेत्र के संकल्प के साथ पार्क की देखभाल का जिम्मा उठाने का संकल्प लिया।