बीकानेर RPF की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसफार्मर चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में बीकानेर ईस्ट से रेलवे का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। इस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी सुरक्षा बल की टीम ने तत्परता और तकनीकी साधनों (सीसीटीवी फुटेज, साइबर जांच आदि) का उपयोग कर आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल दो आरोपियों की तलाश जारी है।


सुरक्षा बलों ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और अन्य सामान बरामद किए हैं। साथ ही रेल संपत्ति की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। RPF का मानना है कि गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।
इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट बीकानेर के उप निरीक्षक अजय, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार सहित टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
सहायक संरक्षा आयुक्त बीकानेर कैलाश चन्द्र ढिल्लौर ने कहा कि “बीकानेर रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों व रेलवे के सामान की सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है।”