अजमेर-मैसूरू एवं लालगढ़-दादर ट्रेनों का ऊंझा स्टेशन पर ठहराव शुरू
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर-मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक रेलसेवा एवं लालगढ़-दादर-लालगढ़ प्रतिदिन रेलसेवा का ठहराव ऊंझा स्टेशन पर देने का निर्णय लिया है।


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि—
- गाड़ी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू द्वि-साप्ताहिक रेलसेवा 17 अगस्त 2025 से अजमेर से प्रस्थान कर ऊंझा स्टेशन पर दोपहर 12.02 बजे पहुंचेगी और 12.04 बजे प्रस्थान करेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर द्वि-साप्ताहिक रेलसेवा 19 अगस्त 2025 से मैसूरू से प्रस्थान कर ऊंझा स्टेशन पर सुबह 07.10 बजे पहुंचेगी और 07.12 बजे प्रस्थान करेगी। - गाड़ी संख्या 14707, लालगढ़-दादर प्रतिदिन रेलसेवा 17 अगस्त 2025 से लालगढ़ से प्रस्थान कर ऊंझा स्टेशन पर रात 20.15 बजे पहुंचेगी और 20.17 बजे प्रस्थान करेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़ प्रतिदिन रेलसेवा 17 अगस्त 2025 से दादर से प्रस्थान कर ऊंझा स्टेशन पर रात 23.51 बजे पहुंचेगी और 23.53 बजे प्रस्थान करेगी।
इस निर्णय से ऊंझा क्षेत्र के यात्रियों को अजमेर, मैसूरू, दादर एवं लालगढ़ की यात्रा में सुविधा मिलेगी।