एनआरसीसी में संस्थान प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी) बीकानेर में आज संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) की बैठक आयोजित हुई। केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया की अध्यक्षता में हाईब्रिड मोड से हुई इस बैठक में राजस्थान, गुजरात, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से समिति सदस्य जुड़े।


अध्यक्षता करते हुए डॉ. पूनिया ने कहा कि आईएमसी संस्थान की प्रशासनिक, वित्तीय और अनुसंधान गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजनाओं के निर्धारण का महत्वपूर्ण मंच है। बैठक में बजट उपयोग, चल रही परियोजनाओं की प्रगति, अवसंरचना सुधार और मानव संसाधन संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सदस्यों के सुझाव संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति सदस्य सचिव अखिल ठुकराल ने केंद्र की प्रगति, उपलब्धियों, बजट उपयोग, अवसंरचना सुधार, मानव संसाधन विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अधिकृत चिकित्सक सुविधा, वाहन व्यवस्था जैसी आवश्यकताओं पर भी ध्यान आकर्षित किया तथा आगामी वर्ष के लक्ष्यों और नई परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष पित्ती ने केंद्र के वित्तीय कार्यकलापों और आय-व्यय का ब्यौरा दिया।
बैठक में डॉ. आर.के. धुरिया, डॉ. ए.के. सामंता और डॉ. आर.ए. लेघा सहित अन्य सदस्यों ने निष्पादित कार्यों पर संतोष जताया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
आमंत्रित सदस्यों में डॉ. राकेश रंजन, मनजीत सिंह और राजेश चौधरी ने भी सहभागिता निभाई।