उद्योगपतियों का ग्रीन मिशन — एक पेड़ से बदलें औद्योगिक क्षेत्र की सांस
बीकानेर। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के साथ इसका विकास समय की मांग है। हर नागरिक को अपने घर और औद्योगिक इकाई के आगे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि शहर और कार्यस्थल का वातावरण हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बन सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि लगाए गए पौधे की तब तक देखभाल करनी होगी जब तक वह तरुण अवस्था में न पहुंच जाए।


वृक्ष मित्र बालसंत छेल बिहारी महाराज ने कहा कि धरती हमारी माँ है और वृक्षारोपण उसके श्रृंगार का श्रेष्ठ माध्यम है। ड्यूस बैंक फ्लोरिडा (यूएस) के वाइस प्रेज़िडेंट पंकज ओझा ने विकसित देशों की तर्ज पर बीकानेर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने का संकल्प लेने पर जोर दिया।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि एक पेड़ लगाना एक धर्मशाला खोलने जितना पुण्य है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे अपने परिसरों में पेड़ लगाएं और पानी की कमी को देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित करें।
पर्यावरण प्रेमी शिवराज विश्नोई ने बताया कि अपने जन्मदिवस पर उन्होंने रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 7 को गोद लेकर 81 पेड़ लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लिया है। उन्होंने पूरे औद्योगिक क्षेत्र को मॉडल स्वरूप में विकसित करने की बात कही।
कार्यक्रम में दिलीप पुरी, विनोद बाफना, हनुमान झंवर, मनीष सिपानी, नरेश सुराणा, कमल बोथरा, सिद्धार्थ सुराणा, मुकेश बन, सुधा आचार्य, सुभाष, जगदीश विश्नोई, फाल्गुन मित्तल, मनोज सोनावत, किशन मूंधड़ा, मुकेश छींपा, जीवनमल उपाध्याय सहित औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।