अपडेट रिपोर्ट के बिना आने पर रीको अधिकारी को नोटिस
एडीएम प्रशासन ने बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 पर ली समीक्षा बैठक


बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 और 2025-26 के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा, पीएचईडी, सीएडी, सिंचाई, उद्योग, नगरीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनिज, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
रीको अधिकारी को नोटिस
श्रीडूंगरगढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा को लेकर अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर एडीएम प्रशासन ने नाराजगी जताते हुए रीको अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सभी विभाग अधिकारी अपडेट रिपोर्ट के साथ आएं और बैठक की गंभीरता समझें।
साप्ताहिक समीक्षा और रिपोर्ट जरूरी
कुमावत ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अपने कार्यालय में साप्ताहिक बैठक लेकर उसका रिव्यू करें। बैठक में क्या समीक्षा की गई, इसकी एक रिपोर्ट भी एडीएम प्रशासन कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग में जमीन आवंटन को लेकर कोई समस्या हो तो संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से बताएं और आवंटन होने तक पूरी मॉनिटरिंग करें।
आदर्श सौर ग्राम का चयन
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाने का प्रस्ताव है। प्रारंभिक तौर पर मोमासर, कालू, 465 आरडी और पांचू का चयन किया गया है, जिनमें से एक गांव का जल्द चयन होगा। चयनित गांव में 2 मेगावाट क्षमता तक का विकेन्द्रीकृत सोलर पावर प्लांट स्थापित कर 40% अनुदान दिया जाएगा।
पांचू में एईएन ऑफिस के लिए जमीन आवंटन निर्देश
इस वर्ष की बजट घोषणा में पांचू में एईएन ऑफिस खोलने के लिए कुमावत ने नोखा एसडीएम से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले जमीन आवंटन किया जाए। ऊर्जा विभाग के अनुसार जिले में दंतोर को छोड़कर 132 केवी के विभिन्न जीएसएस के लिए जमीन आवंटन कर सिविल वर्क शुरू हो गया है। 220 केवी जीएसएस पलाना के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है, जबकि बबंलू में 220 केवी जीएसएस के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है।
गजनेर में सिरेमिक पार्क कार्य शुरू
उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि रोको औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में सिरेमिक पार्क विकसित करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य शुरू कर दिया गया है। बैठक में एडीएम सिटी रमेश देव, बीडीए सचिव कुलराज मीणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।