ग्रीन पार्क की हरियाली संवार रहे हैं ज्ञान गोस्वामी
बीकानेर। ग्रीन पार्क, जेएनवी के पीछे अग्रवाल भवन प्रथम सेक्टर एम में 150 पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें यूआईटी से मंगवाकर पार्क के चारों ओर रोपित किया गया है। इन पौधों की रोजाना सिंचाई, देखभाल, पार्क की चारों ओर बनी मेहंदी की क्यारियों की कटिंग और पत्तों की सफाई का कार्य अकेले ज्ञान गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है।


ज्ञान गोस्वामी ने सभी प्रेस क्लब सदस्यों से अपील की है कि वे माह में कम से कम एक दिन ग्रीन पार्क में समय बिताएं और इस हरित अभियान में सहयोग करें।