BikanerExclusive

कोटा के विद्यार्थियों ने आर्ट गैलरी ‘बीकानेर दर्शन’ में जाना बीकानेर का समृद्ध अतीत और वर्तमान


रानी बाजार स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ में लगी गैलरी में देखा शहर का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक स्वरूप

बीकानेर। बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विरासत को जानने के उद्देश्य से कोटा से आए 70 से अधिक विद्यार्थियों ने सोमवार को अपने शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत ‘बीकानेर दर्शन’ आर्ट गैलरी से की। रानी बाजार स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ में अज़ीज़ भुट्टा द्वारा आयोजित इस विशेष फोटो प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को बीकानेर के अतीत और वर्तमान की एक झलक एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई।

गैलरी में बीकानेर की शिल्प कला, परंपराएं, रियासतकालीन चित्र, धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च, और आधुनिक बीकानेर के साथ-साथ उद्योग-धंधों की झलकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही यहां संविधान गैलरी भी स्थापित की गई है, जिसमें संविधान निर्माता महान विभूतियों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इस गैलरी को देखकर बच्चों ने महसूस किया कि मानो पूरे बीकानेर के दर्शन एक स्थान पर हो गए हों।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मोबाइल और डिजिटल दुनिया में उलझे बच्चों के समग्र विकास हेतु यह आर्ट गैलरी एक सशक्त प्रयास है। इसका उद्देश्य बच्चों को न केवल बीकानेर की समृद्ध विरासत से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें पुराने खेलों, संस्कारों और रीति-रिवाजों की जानकारी देकर उनके मानसिक और सामाजिक विकास को भी गति देना है।

इस आर्ट गैलरी में बीकानेर के प्रमुख उद्योगों की जानकारी भी चित्रों और विवरणों के माध्यम से दी गई है, जिससे बच्चों को उद्योगों की कार्यप्रणाली और संभावनाओं के बारे में समझ विकसित हो सके। यह पहल आने वाली पीढ़ी के लिए बीकानेर को जानने और उससे जुड़ने का एक प्रभावी माध्यम बनेगी।

इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र किराड़ू, शिवरतन पुरोहित, पुरवराज बुटण, अशोक डांवर, राजेश सोनी, आशुतोष सोनी, अमित सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *