BikanerBusinessExclusiveRajasthan

लघु उद्योग भारती को मिला चार सदस्यों का प्रतिनिधित्व

राजस्थान सरकार ने संयुक्त कार्य समूह का किया गठन
जयपुर।
राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (ग्रुप-2) द्वारा 5 अगस्त 2025 को एक संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) का गठन किया गया है। इस समूह में प्रमुख सरकारी विभागों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

खास बात यह है कि लघु उद्योग भारती के चार सदस्यों को इस कार्य समूह में बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है, जो संगठन के लिए गौरव का विषय है।

यह संयुक्त कार्य समूह राज्य के उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों, समस्याओं और संभावनाओं पर विमर्श करेगा और उनके समाधान के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करेगा।

लघु उद्योग भारती इस मंच के माध्यम से राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की समस्याओं के समाधान एवं औद्योगिक नीति-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

यह पहल राजस्थान के औद्योगिक विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

इस उपलब्धि के लिए लघु उद्योग भारती ने अपने केन्द्रीय नेतृत्व, राजस्थान सरकार एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार जताया है। संगठन के बीकानेर जिलाध्यक्ष राजेश गोयल ने एमएसएमई के हित में सरकार के इस कदम की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *