बीकानेर से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए योगेश झा
बीकानेर। बीकानेर से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले एकमात्र शिवभक्त योगेश झा को सोशल मीडिया समूह ‘मन की बात’ के सदस्यों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर समूह की ओर से उन्हें शुभकामनाएं एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

समूह की सदस्य अलका गुप्ता ने खाटू श्याम मंदिर से लाया गया पवित्र इत्र उन्हें भेंट किया, वहीं डॉ. रामदेव अग्रवाल ने ओपरणा पहनाकर सम्मानित किया। राकेश गुप्ता ने माल्यार्पण किया और पवन सारस्वत ने पुष्प वर्षा कर यात्रा की मंगलकामना की।
इस अवसर पर विजय कुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, ओम प्रकाश पुरी, नक्षिता अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, दिनेश गुप्ता सहित अनेक सदस्यों ने योगेश झा को भगवान शिव परिवार का एक सुंदर चित्र भेंट कर उनकी सफल, सुरक्षित और आध्यात्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
समूह के सदस्यों ने विश्वास जताया कि यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक साधना का अनुभव होगी, बल्कि बीकानेर का गौरव भी बढ़ाएगी।