रानीबाजार अंडरब्रिज हो शेड से कवर और पानी निकासी के लिए बने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
बीकानेर, 5 अगस्त। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं वरिष्ठ उद्योगपति उमाशंकर कोठारी ने रानीबाजार अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंडरब्रिज को शेड से कवर करवाने एवं वर्षा जल की निकासी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि रानीबाजार स्थित अंडरब्रिज को अब तक ऊपर से शेड से नहीं ढंका गया है, जिससे हर वर्ष बरसात के दौरान भारी मात्रा में पानी भर जाता है और आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पचीसिया व कोठारी ने कहा कि नगर नियोजन के नियमानुसार अंडरब्रिज को शेड से ढंककर बारिश के पानी को दूसरी दिशा में डायवर्ट किया जाना चाहिए ताकि अंडरब्रिज में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने सुझाव दिया कि अंडरब्रिज के नजदीक किसी उपयुक्त स्थान पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया जाए, जिससे वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भविष्य में कोटगेट और सांखला फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण के दौरान भी जलनिकासी की समुचित प्लानिंग की जाए ताकि वहां भी इसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
यह पहल न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम साबित होगी।