सावन की पुत्रदा एकादशी पर श्री श्याम धाम में उमड़ा भक्ति का सैलाब
लाल गुलाब से हुआ भव्य श्रृंगार

बीकानेर। सावन माह की पवित्र पुत्रदा एकादशी के अवसर पर श्री श्याम धाम में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस बार रवि योग और गजलक्ष्मी राजयोग के विशेष संयोग ने एकादशी की महत्ता को और भी बढ़ा दिया।
श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा और कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जिंदल ने जानकारी दी कि आज श्री श्याम बाबा का आकर्षक श्रृंगार दिल्ली से मंगवाए गए लाल गुलाब के पुष्पों से किया गया। यह दिव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी द्वारा विधिवत संपन्न किया गया।
भोर से ही मंदिर प्रांगण में श्याम प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों और दूरदराज़ से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। भक्तों का विश्वास है कि सच्चे भाव से की गई अर्जी बाबा श्याम कभी खाली नहीं लौटाते।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, संगीत और श्रद्धा का अद्भुत माहौल रहा, जहाँ घंटियों की मधुर ध्वनि और श्याम नाम के कीर्तन वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।