एनएचएम संविदा कार्मिकों की वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग
डेलिगेशन ने अधिकारियों से की मुलाकात

बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले संविदा कार्मिकों की 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर से मुलाकात की।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में डेलिगेशन ने वर्ष 2022-23 की वार्षिक मानदेय अभिवृद्धि के संबंध में वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारियों को संविदा कार्मिकों की 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग के समर्थन में समस्त पत्रावलियाँ सौंपीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज साध ने मामले की गंभीरता को समझते हुए परियोजना निदेशक और मिशन निदेशक एनएचएम को पत्र भेजा, जिसमें पूर्व की सभी पत्रावलियाँ संलग्न की गईं। साथ ही, वसूली आदेशों को एक बार स्थगित करने के निर्देश भी दिए।
प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी धार्मिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, अजय पाल, प्रदेश सचिव किशोर व्यास, प्रदेश महामंत्री दीपक गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पुरोहित, प्रहलाद किराडू, पवन जोशी, पंकज मिश्रा, जितेंद्र छंगाणी, विकास आचार्य, महेश पुरोहित, रविंद्र आचार्य सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
संघ की ओर से आगामी रणनीति के तहत ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके तहत बीकानेर के जनप्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक तरीके से मुलाकात कर संविदा कार्मिकों को राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत पात्रता के अनुसार नियमित नियुक्ति देने की मांग की जाएगी।