डॉ. मेघना ने संभाला इतिहास विभागाध्यक्ष का कार्यभार, नवाचार और राष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। हाल ही में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के तहत एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुईं डॉ. मेघना शर्मा ने इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।
पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने उन्हें पारंपरिक साफा और पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यभार सौंपा, जबकि प्रो. राजाराम चोयल ने पौधा भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. मेघना ने कहा कि विभाग में नवाचार की दिशा में कार्य किए जाएंगे। सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को साथ लेकर चलने की समावेशी कार्यशैली अपनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
इस अवसर पर विप्र सेना, एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ पोर्टल्स के राजेश रतन व्यास, सरजीत सिंह और रामरतन मोदी, छन्याति पत्रिका के प्रधान संपादक राम जीवन व्यास, राजस्थानी मोट्यार परिषद सहित भवानी सिंह तंवर और कुलदीप सोनी के नेतृत्व में डॉ. मेघना का सम्मान किया गया।
शिक्षा जगत में उनके इस दायित्व को लेकर उत्साह और अपेक्षाओं का माहौल है।