BikanerBusinessExclusive

PF के ₹5000 लाने में खर्च हो रहे ₹5000

बीकानेर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग तेज

जिला उद्योग संघ अध्यक्ष पचीसिया ने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेजा मांग पत्र

बीकानेर। एक श्रमिक को अपने 5 हजार रुपए लाने के लिए उतने ही या ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसा बीकानेर और गंगानगर के श्रमिकों के साथ हो रहा है। इसके चलते बीकानेर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भेजा है। पत्र में बीकानेर व आसपास के जिलों के हजारों पीएफ खाताधारकों, पेंशनरों और नियोक्ताओं को हो रही समस्याओं का उल्लेख किया गया है।

संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल और अनंतवीर जैन ने संयुक्त रूप से यह पत्र प्रेषित किया। पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में बीकानेर और नागौर जिले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बीकानेर जिला कार्यालय के अधीन हैं, जबकि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले श्रीगंगानगर कार्यालय के अंतर्गत आते हैं। ये सभी कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के अधीन कार्य करते हैं, जो बीकानेर से 260 किलोमीटर और श्रीगंगानगर से 550 किलोमीटर दूर है।

पत्र में बताया गया है कि अधिकतर मामलों में भविष्य निधि की राशि 5000 से 10000 रुपये के बीच होती है, लेकिन जोधपुर जाकर प्रक्रिया पूरी करने में मजदूरों को उतना ही या उससे अधिक खर्च करना पड़ता है। इससे आर्थिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पचीसिया ने मांग की है कि बीकानेर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाए ताकि बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि EPFO की सेवाओं की पहुंच भी बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *