बीकानेर संभाग में एक ही दिन में आ गए 5 पॉजिटिव, प्रदेश में 4747 संक्रमित
बीकानेर। बीकानेर संभाग में एक ही दिन में 5 कोरोना पॉजिटिव का आना चिंता का विषय बन गया है। संभाग के बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ सभी जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। संभाग में अचानक इतने पॉजिटिव मामले आने के पीछे के कारणों का तत्काल पता लगाना बहुत जरूरी हो गया है।कहीं बीकानेर से बाहर से आ रहे प्रवासी तो इसका कारण नहीं है। ऐसा है तो सच्चाई को स्वीकार करते हुए बिना समय गंवाये कदम उठाने होंगे। बीकानेर में आज आया 55 वर्षीय सुनार पीबीएम में उपचाराधीन है। इधर, प्रदेश में आज एक ही दिन में 213 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा कोटा से आए हैं। कोटा में 48, उदयपुर में 38, पाली में 13, जोधपुर में 31, जयपुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में शुक्रवार तक 4747 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी आई है। आज राहत की बात यह रही कि प्रदेश में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 125 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
संभाग की फैक्ट फाइल
Today’s total 213 cases have been reported till 9 pm
Out of which 23 from jaipur
Cumulative positive-4747
Active cases in state 1893
Today’s total death- 0
Total death in state 125
Regards