BikanerExclusiveSociety

रूमा देवी ने इको फ्रेंडली बैग पर हस्ताक्षर कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अभियान को बताया प्रेरणास्पद कदम

बीकानेर।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत बीकानेर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में फैशन डिजाइनर और मोटिवेशनल स्पीकर रूमा देवी ने इको फ्रेंडली बैग पर हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में जनभागीदारी का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्हें अणुव्रत की राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाएं भी भेंट की गईं। रूमा देवी ने स्पष्ट कहा कि यदि प्लास्टिक को जड़ से समाप्त करना है तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा।

कार्यक्रम में अणुविभा पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका नीलम जैन ने बताया कि यह अभियान देशभर में जनजागरूकता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का एक प्रभावी आंदोलन बन चुका है। यह पहल न केवल पर्यावरणीय संरक्षण से जुड़ी है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी नया आयाम दे रही है।

इस अवसर पर उत्तरांचल क्षेत्र के सह-संयोजक इंदरचंद सेठिया, अणुव्रत समिति के सहमंत्री एवं मीडिया प्रभारी सुरेश मोदी, विमला ढुकवाल और सुमन चौधरी की विशेष उपस्थिति रही।

बाड़मेर से आईं रूमा देवी ने कहा, “पर्यावरण बचाने के लिए केवल भाषण नहीं, व्यवहारिक बदलाव जरूरी है। प्लास्टिक का विकल्प अपनाना और जन-जागरण के जरिए बदलाव लाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।”
उन्होंने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण और जनचेतना दोनों के लिए सराहनीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *