हरियाली तीज पर बीकानेर की महिला फिजियोथेरेपिस्टों ने मनाया उत्सव, डॉ. शीतल बनीं ‘तीज क्वीन’
बीकानेर।
हरियाली तीज के पावन अवसर पर बीकानेर की सभी महिला फिजियोथैरेपिस्टों ने उत्साह और उल्लास के साथ तीज महोत्सव मनाया। इस रंगारंग आयोजन की रूपरेखा डॉ. नेहा जैन ने प्रस्तुत की और उन्होंने ही पूरे कार्यक्रम का संचालन भी किया। डॉ. प्रियल परिहार ने सह-संयोजिका के रूप में आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की सबसे खास बात रही ‘तीज क्वीन’ प्रतियोगिता, जिसमें डॉ. शीतल को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. श्वेता मोदी, डॉ. पूजा अग्रवाल और डॉ. ज्योति मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गीत-संगीत, नृत्य और पारंपरिक खेलों के माध्यम से तीज के इस उत्सव को आनंदपूर्वक मनाया और अपनी प्रतिभा की सुंदर प्रस्तुति दी। आयोजन ने न सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव का रूप लिया, बल्कि आपसी सहयोग और सौहार्द का संदेश भी दिया।