दिशा सुराणा ने टेबल टेनिस में जीता सिल्वर मेडल
अब नेशनल्स में करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
बीकानेर। नोखा में सम्पन्न हुए सीबीएसई क्लस्टर 2025 टेबल टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-19) में बीकानेर की दिशा सुराणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। गंगाशहर निवासी दिशा सुराणा बीकानेर की सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड विंग्स एकेडमी की छात्रा हैं। उनकी उत्कृष्ट परफॉर्मेंस ने उन्हें गुजरात के सूरत में आयोजित होने वाली सीबीएसई स्कूल्स नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से खेलने का अवसर दिलाया है। वे अजमेर डिवीजन से टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इसी टूर्नामेंट में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने भी टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
दिशा सुराणा बीकानेर के निवेश बाजार की जानी-मानी कंपनी मैसर्स चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुमति कुमार सुराणा की सुपुत्री हैं। दिशा लगातार टेबल टेनिस में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। उनकी इस सफलता पर परिजनों सहित स्कूल प्रबंधन और खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।