BikanerExclusiveReligiousSociety

वार्षिक उत्सव 13 सितंबर को, श्री श्याम मित्र मंडल ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर।
“हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” – इसी जयघोष के साथ श्री श्याम मित्र मंडल बीकानेर का वार्षिक उत्सव 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में गुरु पूर्णिमा पर मंडल के सदस्यों ने बाबा श्याम से अरदास की थी। आज मंडल कार्यालय, आशीर्वाद गार्डन, सुदर्शना नगर में उत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया।

यह आयोजन महंत मोहनदास महाराज के पावन सानिध्य और श्यामलीन भक्त शिरोमणी महंत आलू सिंह महाराज के पड़पौत्र श्याम सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।

पोस्टर विमोचन समारोह में श्री श्याम जगत के प्रसिद्ध कथावाचक आशीष महाराज (सागर धाम, बीकानेर) विशेष रूप से आमंत्रित किए गए। उन्होंने बाबा श्याम की बाल्यावस्था से लेकर शीश दान तक की कथा को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। उन्होंने शीघ्र ही नि:शुल्क श्री श्याम कथा आयोजित करने की घोषणा भी की।

मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने बताया कि कीर्तन स्थल बीकानेर के बीचोंबीच स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में रखा गया है।

उत्सव में श्याम जगत के लोकप्रिय भजन गायक मुकेश बागड़ा बाबा को सुमधुर भजनों से रिझाएंगे। साथ ही, महंत मोहनदास महाराज रात्रिकालीन अखाड़ा भी लगाएंगे। मान्यता है कि जो सच्चे मन से बाबा के अखाड़े में अर्जी लगाता है, बाबा उसके सभी दुख हर लेते हैं।

इस दौरान महंत द्वारा बाबा श्याम की हीरे-मोती से नजर उतारी जाएगी, जिसे भक्तों को प्रसाद स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

इस आयोजन में श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य – नरेंद्र खत्री, विकेश बंसल, मनोज माहेश्वरी, अमन अग्रवाल, विकास गर्ग, करुण गोयल, विनोद गोयल, राकेश अरोड़ा, मोहित गोयल, अजीत रावत, भीखाराम प्रजापत और अभिषेक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *