बीकानेर रेलवे लॉन्ड्री को मिला नया बायलर, कार्यक्षमता में 30% वृद्धि
बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन स्थित लॉन्ड्री को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने 1 टन क्षमता वाले आधुनिक बॉयलर का विधिवत उद्घाटन किया। इस बायलर की स्थापना से लॉन्ड्री की कार्य क्षमता में गत वर्ष की तुलना में 30% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर की यह लॉन्ड्री यात्रियों को स्वच्छ और सैनिटाइज लिनेन (चादरें, कंबल, तौलिये आदि) उपलब्ध करवाने का कार्य करती है। नई तकनीक के जुड़ने से यह सेवा और अधिक प्रभावी हो गई है, जिससे “रेल मदद ऐप” पर यात्रियों की शिकायतों में 90% से अधिक की कमी आई है।
डॉ. आशीष कुमार ने जानकारी दी कि यह बॉयलर ऊर्जा दक्षता के साथ उच्च तापमान पर स्थिर भाप प्रदान करता है, जिससे कपड़ों की सफाई बेहतर और गुणवत्तापूर्ण हो सकेगी। इससे बीकानेर मंडल की लॉजिस्टिक सेवा को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा यात्रियों को स्वच्छ और मानक अनुरूप लिनेन मिल सकेगा।
बॉयलर उद्घाटन समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) राहुल गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, सीनियर डीएसटीई ललित कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर विश्वेंद्र हुड्डा, स्टेशन अधीक्षक गजेंद्र सिंह सांखला, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे की सेवाओं को सतत रूप से बेहतर बनाने हेतु लॉन्ड्री जैसे बैकएंड विभागों में भी तकनीकी नवाचार और आधुनिकीकरण आवश्यक है, और यह बॉयलर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।