राजीव दत्ता का बीकानेर में शाही स्वागत, घोड़ी पर सवार होकर निकले स्वागत रैली में
बीकानेर। विशेषाधिकार लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का बीकानेर आगमन पर भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। पवनपुरी क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में दत्ता का स्वागत फूलों की वर्षा, घोड़ी की सवारी, आतिशबाजी और विशाल चौपहिया वाहन रैली के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे भूपेंद्र शर्मा ने राजीव दत्ता को साफा पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं तलवार भेंट कर प्रतीकचिह्न स्वरूप सम्मानित किया।
इस भव्य आयोजन में भाजपा नेता श्यामसुंदर पंचारिया, महेंद्र ढाका, निशांत गौड, कुलदीप सिंह, मनीष सोनी, धीरेन्द्र सिंह, श्रीराम, गिरधारी सिंह, जमनलाल गजरा, पंकज गहलोत, लालचंद गौड, ललित भान, मनीष पंवार, सीटू रावत और राजवीर सिंह समेत सैकड़ों युवाओं ने गर्मजोशी से दत्ता का स्वागत किया।
बीकानेर की सड़कों पर निकली चौपहिया रैली ने क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया। आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच दत्ता का स्वागत एक उत्सव जैसा प्रतीत हुआ।