उद्योग-व्यापार संचालन पर मुनि कमल कुमार का मार्गदर्शन, बीकानेर में होगी विशेष संगोष्ठी

बीकानेर। उद्योग एवं व्यापार संचालन और गुरु मार्गदर्शन का अद्भुत संगम 27 जुलाई को बीकानेर में देखने को मिलेगा। ‘उद्योग एवं व्यापार: एक सच्ची सेवा’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ के नेतृत्व में गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में किया जा रहा है।
यह संगोष्ठी प्रात: 8.30 बजे शुरू होगी, जिसमें अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार के श्रीमुख से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को सुमार्ग पर चलकर अपने व्यवसाय के माध्यम से समाज व देश हित में योगदान देने का मार्गदर्शन मिलेगा।
संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति विमल सिंह चौरड़िया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बीकानेर के उद्योग व व्यापार जगत को नीतिगत, सहिष्णु और सेवा-भावना से युक्त बनाना है, जिससे बीकानेर की पहचान देश-विदेश में और मजबूत हो।
बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा इस संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु जिलेभर के व्यापारियों और उद्योगपतियों से संपर्क किया जा रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है।