BikanerBusinessExclusive

गैसेनोट पाइपलाइन के माध्यम से जल्द घरों तक घरेलू गैस पहुंचाएगा

बीकानेर, 24 जुलाई: बीकानेर में वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन खोलने एवं औद्योगिक इकाइयों के लिए गैस सप्लाई शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। साथ ही, घरों तक पाइपलाइन से घरेलू गैस पहुँचाने का काम भी शीघ्र शुरू होगा।

गैसेनोट सर्विस प्रा. लि. कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेज़िडेंट महेंद्र सिंह ने गुरूवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कंपनी ने आगामी माह में व्यापारियों हेतु सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया, जिसमें पाइपलाइन गैस के फायदे और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन जानकारी दी जाएगी।

द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सकारात्मक प्रयासों से बीकानेर को गैस पाइपलाइन की सौगात मिलने जा रही है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री, जयपुर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा 20 अगस्त को आयोजित सेमिनार में भी गैस संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

महेंद्र सिंह ने बताया कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भंडारण-संचालन प्लांट शीघ्र ही मूर्तरूप ले चुका है, जिससे औद्योगिक इकाइयों को एलएनजी की आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है। कंपनी का उद्देश्य इस वक्त लाभ-कमित लाभ पर उद्यमियों को सुविधाएँ प्रदान करना है।

सिलेंडर से मिलने वाली घरेलू गैस लगभग ₹70 प्रति किलो रहती है, वहीं पाइपलाइन के माध्यम से मिलने वाली पीएनजी इससे और भी सस्ती एवं सुरक्षित होगी। पीएनजी पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। साथ ही, पेट्रोल वाहनों में सीएनजी उपयोग से खर्च में कमी और प्रदूषण में भी भारी गिरावट आएगी।

महेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि पाइपलाइन गैस की सप्लाई 24 घंटे निरंतर चालू रहेगी, जिससे रखरखाव की लागत न्यूनतम रहेगी, चोरी का कोई खतरा नहीं होगा और भंडारण की आवश्यकता भी समाप्त हो जाएगी।

इस पहल से बीकानेर के उद्योग एवं घरों दोनों को स्वच्छ, सस्ती और निरंतर ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *