AdministrationBikanerExclusive

जिला कलक्टर ने एनएचएआई को दिया अल्टीमेटम — जैसलमेर रोड से हटेगा हर अतिक्रमण

भारतमाला पर ट्रकों का चालान अब ऑनलाइन

बीकानेर, 24 जुलाई।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए।

कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जैसलमेर रोड पर हुए अतिक्रमणों को आगामी शनिवार और रविवार को हर हाल में हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पर्याप्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और नगर निगम अधिकारियों को भी मौके पर उपस्थित रहने को कहा। यदि एनएचएआई अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

भारतमाला पर ट्रकों का ऑनलाइन चालान

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बीकानेर-हनुमानगढ़ भारतमाला सड़क पर ढाबों के पास ट्रकों के खड़े होने से हो रहे हादसों की समस्या रखी। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कैमरे सक्रिय होंगे, जिसके बाद सड़क पर खड़े वाहनों का चालान स्वतः ऑनलाइन कटेगा।

पीडब्ल्यूडी को भेजा जाएगा डीओ लेटर

कलेक्टर ने डूंगरगढ़ रोड पर ब्लैक स्पॉट्स और डिवाइडर की ऊंचाई के मामले में पीडब्ल्यूडी एनएच की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब इस संबंध में एसीएस पीडब्ल्यूडी को डीओ लेटर लिखा जाएगा, ताकि तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित हो।

पीबीएम अस्पताल के सामने भी हटेगा अतिक्रमण

कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल के आगे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों और ढाबों को हटाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने हल्दीराम प्याऊ से नापासर चौराहे तक हाई मास्क लाइट लगाने, शहर में भारी वाहनों की एंट्री रोकने के लिए छह चेकपोस्ट शीघ्र शुरू करने, और बीडीए कमिश्नर को आवश्यक सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी रमेश देव, आरएसआरडीसी की शिल्पा कच्छावा, डीटीओ भारती नथानी, बीडीए मुख्य अभियंता ललित ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी. मंदर, यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी के मनीष बिश्नोई, माध्यमिक शिक्षा विभाग से राजेश व्यास, प्रारंभिक शिक्षा से एएओ कमल किशोर शर्मा, संस्थापन अधिकारी सुंदर लाल बारीया और एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *