रेलवे व्यापार बढ़ाने की पहल: बीकानेर मंडल में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की बैठक आयोजित
व्यापारियों से संवाद, सुविधाओं पर चर्चा और नए माल लदान की संभावनाओं पर मंथन



बीकानेर, 23 जुलाई। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय में बुधवार को “बिजनेस डवलपमेंट यूनिट” की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक मंडल परिचालन प्रबंधक (F) विपिन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (FS) होशियार सिंह ने रेलवे की ओर से भागीदारी की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक समुदाय से संवाद स्थापित कर रेलवे माल लदान को प्रोत्साहित करना और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार रेल सेवाओं में सुधार करना रहा। रेलवे की फ्रेट ट्रैफिक से राजस्व बढ़ाने, प्लेटफार्म और गुड्स शेड जैसी मूलभूत सुविधाओं को व्यापारियों की सुविधा अनुसार विकसित करने पर सकारात्मक चर्चा हुई।
अधिकारियों ने बैठक में रेलवे की माल भाड़ा नीतियों, विभिन्न छूट योजनाओं और ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वर्तमान चुनौतियों को सामने रखा, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में स्थानीय उद्योगों, कृषि उत्पादों, सीमेंट, खनिज और खाद्य सामग्री जैसे प्रमुख वस्तुओं के परिवहन को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियाँ तय की गईं। मंडल रेल प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की कि वे रेलवे के माध्यम से अधिक से अधिक माल परिवहन करें, ताकि उन्हें सस्ता, तेज़ और सुरक्षित विकल्प मिल सके।
बैठक में व्यापारी वर्ग से श्री भगवान (एम/एस पवन कुमार), सुरेश कुमार गोयल (एम/एस डीपी ट्रेडर्स), दिलीप सिंह सोलंकी (एम/एस हंसिका कॉरपोरेशन), विमलेश के. व्यास (एम/एस राजकुमार गुड्स एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी), अनुराग मिड्डा (एम/एस भीमचंद मिड्डा) सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यवसायी शामिल हुए।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और प्रतिभागियों ने रेलवे द्वारा की जा रही इस सकारात्मक पहल की सराहना की।