पत्नी और बेटी की स्मृति में कल्ला परिवार ने गोद लिए दो वार्ड, करवाया नवीनीकरण, हुआ लोकार्पण
बीकानेर, 22 जुलाई। सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार कल्ला ने अपनी पत्नी ललिता कल्ला और पुत्री उमा व्यास की स्मृति में जिला अस्पताल के सर्जरी और शिशु वार्ड को गोद लेकर उनका नवीनीकरण और सौंदर्यकरण करवाया। मंगलवार को इन कार्यों का लोकार्पण किया गया।


इस अवसर पर ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि अर्जित धन को परहित और परोपकार में लगाना समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। कल्ला परिवार ने दान परंपरा को सुदृढ़ करते हुए मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत पहुंचाने का कार्य किया है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने में भामाशाहों का योगदान महत्वपूर्ण है। ऐसे प्रयासों से अस्पतालों का संचालन अधिक प्रभावी बनता है। उन्होंने दोनों वार्डों में कराए गए कार्यों के लिए कल्ला परिवार का आभार जताया।
कृष्ण कुमार कल्ला ने बताया कि अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष की प्रेरणा से यह सेवा कार्य किया गया है। दोनों वार्डों को रखरखाव की दृष्टि से एक वर्ष के लिए गोद लिया गया है और तीन लाख रुपए से अधिक के कार्य करवाए गए हैं। साथ ही नेत्र रोग वार्ड में तीन एयर कंडीशनर भी भेंट किए गए हैं।
समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला ने आगंतुकों का आभार जताया। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेत्र रोग वार्ड में सुविधाएं बढ़ने से मोतियाबिंद सहित अन्य सर्जरी में भी सुविधा होगी।
कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. घनश्याम, डॉ. गुलाब खत्री, उपनिदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, नरेंद्र यादव, महेश कल्ला, दुष्यंत छींपा, रामधन मेघवाल, भैंरोसिंह, सफदर अली, गोविंदनारायण किराडू, पुरुषोत्तम व्यास, सुशीला देवी, चंद्रकला, जितेन्द्र व्यास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।