ईएलआई योजना को लेकर बीकानेर उद्योग संघ में हुआ मंथन, युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया मौका
बीकानेर। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) योजना को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जिला कार्यालय बीकानेर और जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। बैठक में योजना के उद्देश्यों, लाभों और क्रियान्वयन प्रक्रिया को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।


वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक किशोर गहलोत और किशनलाल ने बताया कि ईएलआई योजना का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित की गई नई नौकरियों को कवर करेगी। योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, साथ ही ऐसे कर्मचारियों को नियुक्त करने वाले नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी की मासिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। साथ ही उसका यूएएन, आधार और बैंक खाता आपस में लिंक होना आवश्यक है। योजना के तहत कर्मचारियों को ईपीएफओ में नामांकन कराना अनिवार्य रहेगा।
यह पहल न केवल रोजगार सृजन को गति देगी, बल्कि संगठित क्षेत्र में नियोक्ताओं को भी नए कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रेरित करेगी। इससे युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते खुलेंगे और औद्योगिक क्षेत्र में भी स्फूर्ति आएगी।
इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया सहित राजाराम सारडा, कन्हैयालाल बोथरा, विमल सिंह चौरड़िया, मनीष सिपानी, नरेश सुराणा, ऋषभ बोथरा और मनमोहन गहलोत आदि उद्योगपति मौजूद रहे। सभी ने योजना का स्वागत करते हुए इसे उद्योग और युवाओं दोनों के लिए लाभकारी बताया।