डूंगर कॉलेज में रोजगारपरक अभिमुखीकरण कार्यक्रम, 30 छात्रों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
बीकानेर, 21 जुलाई। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “रेज़िंग राजस्थान” परियोजना के अंतर्गत एक रोजगारपरक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने की। उन्होंने छात्रों को ऐसे स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रमों में भाग लेने और नौकरी के लिए स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता उन्नति फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर लोचन पारीक ने व्यक्तित्व विकास, स्पोकन इंग्लिश, आत्मविश्वास वृद्धि और मॉक इंटरव्यू जैसी गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये सभी पहलू नौकरी प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के तहत उन्नति फाउंडेशन द्वारा चयनित 30 छात्रों को निशुल्क 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और उनका पंजीकरण उद्योगम पोर्टल पर किया जाएगा, जिससे उन्हें विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल संयोजक प्रो. देवेश खंडेलवाल, प्रो. साधना भंडारी, प्रो. विपिन सैनी, प्रो. लीनाशरण, प्रो. सुमनलता त्रिपाठी और डॉ. ललित कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. स्मिता शर्मा ने किया।