एनआरसीसी में पौधारोपण अभियान की शुरूआत
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की सराहना



बीकानेर। भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर नीम, सहजन, अशोक और बरगद सहित लगभग 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में एनआरसीसी के समस्त स्टाफ, महावीर इंटरकांटिनेंटल के प्रतिनिधि और अरावली वेटरनरी कॉलेज, सीकर के विद्यार्थी शामिल हुए।
एनआरसीसी के निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे पर्यावरणीय अभियानों को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पेड़ केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे आत्मिक जुड़ाव और मानसिक शांति का आधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण को केवल प्रतीकात्मक गतिविधि न मानते हुए इसके सतत पालन और देखभाल को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महावीर इंटरकांटिनेंटल के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा कि पौधारोपण से प्रकृति का संरक्षण संभव है और यह जीवन की सार्थकता का भी प्रतीक बन सकता है। वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने इस मौके पर कहा कि यदि प्रकृति स्वस्थ रहेगी तो व्यक्ति भी स्वस्थ रहेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.सी. मेहता (प्रभागाध्यक्ष, आईसीएआर-एनआरसीई) ने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल कर उन्हें जीवित रखना भी हमारा नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर डॉ. एस.के. घोरुई, अखिल ठुकराल, गजेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. पूजा मोहता, पूर्णचंद राखेचा, पूनम चंद सुराणा, प्रसन्नकुमार, भूपेन्द्र, महावीर, संजय कोचर, ताराचंद सैनी, वेद प्रकाश, राजकुमार, कल्याणराम आदि ने सहभागिता निभाई।
चरागाह एवं पशु पोषण इकाई की प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रियंका गौतम ने सभी प्रतिभागियों और महावीर इंटरकांटिनेंटल के प्रति आभार जताया। इस आयोजन को सफल बनाने में दिनेश मुंजाल (पीआरओ) और मनजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।