अघोषित बिजली कटौती से परेशान शोभासर-बदरासर के उद्योगपति मुख्य अभियंता से मिले
जीएसएस निर्माण में तेजी की मांग



बीकानेर। शोभासर और बदरासर इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या को लेकर उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में मंगलवार को संभागीय मुख्य अभियंता के.के. कस्वां से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता को बताया कि बार-बार बिजली ट्रिप होने से औद्योगिक इकाइयों को भारी नुकसान हो रहा है। कई इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं। इस क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नए जीएसएस (गिरिड सब स्टेशन) के निर्माण में अनावश्यक देरी के कारण यह समस्या और गंभीर हो गई है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राठी ने कहा कि लंबे समय से जीएसएस की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं, जिससे उद्यमियों पर आर्थिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जल्द कार्य शुरू करने की मांग रखी।
शोभासर-बदरासर इंडस्ट्रियल डवलपमेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष संदीप बुडानिया ने कहा कि व्यापारी वर्ग कई बार अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रख चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कोषाध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी ने क्षेत्र में झुके हुए विद्युत पोलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और इन्हें संभावित दुर्घटना का कारण बताया।
मुख्य अभियंता कस्वां ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
इस अवसर पर जितेन्द्र चौधरी, गोपाल बोराणा, कुलदीप सिंह शेखावत, प्रेम पडिहार, चन्द्र पडिहार, सुभाष सियाग, सुभाष तर्ड, मदनलाल स्वामी, नारायण राठी, नवीन चांडक, राधेश्याम राठी, सौरभ गौदारा, बाबूलाल सांरण और बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय जैन सांड सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
सभी ने मांग की कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर औद्योगिक गतिविधियों को राहत दी जाए।